PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर बिहार की राजधानी पटना से है जहां बिहार के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव विपक्षी एकता को एकजुट करने के लिए बंगाल और लखनऊ रवाना हो चुके हैं। बताया जा रहा है कि नीतीश और तेजस्वी दोनों एक साथ बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगे।
साथ ही कांग्रेस के साथ चलने को लेकर उन्हें मनाने की कोशिश करेंगे। क्योंकि ममता बनर्जी और अखिलेश यादव दोनों कांग्रेस के खिलाफ हैं और इस वजह से कहीं ना कहीं मुख्यमंत्री को इन दोनों को साथ एकजुट करने में काफी मुश्किलें भी आ सकती हैं। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगे। और उनसे मिलकर बातचीत करने की कोशिश करें। इस से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली गए थे।
जहां उन्होंने मलिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से मुलाकात की थी। इसके बाद उन्होंने केजरीवाल से मुलाकात की थी। साथ ही सीएम ने कहा था कि सभी मुलाकात सकारात्मक रही है। तो ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस बार सभी विपक्षी रोक एक मंच परबीजेपी के खिलाफ होंगे।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट