PATNA – JDU से इस्तीफे के बाद RCP सिंह को लेकर JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस जारी कर कहा की इस्तीफे पर कुछ नहीं बोलना है पार्टी में कौन रहना चाहता है कौन नहीं रहना चाहता है वह उसकी मर्जी है लेकिन जो बात उन्होंने बोली उसको सुनने के बाद मुझको आश्चर्य हुआ कि यह वही व्यक्ति के मुंह से यह सब निकल रहा है जिस पर लंबे समय तक नीतीश कुमार जी ने भरोसा किया। उनकी पहचान बनाई।
नीतीश कुमार ने कौन जानता था ? उनको राजनीति में कोई नहीं पहचानता था। नीतीश कुमार ने उनकी पहचान बनाई। ललन सिंह ने कहा की JDU डूबता जहाज नहीं बल्कि दौरता हुआ जहाज है। नीतीश कुमार के खिलाफ षड्यंत्र हुआ दूसरा चिराग मॉडल तैयार किया जा रहा है। सत्ता जाने से बौखला गए आरसीपी सिंह।
पटना से संजय की रिपॉर्ट