PATNA – मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आज जनता दरबार है और महीने के तीसरे सोमवार को मुख्यमंत्री जनता दरबार में रहेंगे और जनता की फरियाद सुनेंगे । ऐसे में बिहार के कई जिलों से फरियादी पहुंचते हैं और अपनी फरियाद बिहार के मुखिया नीतीश कुमार के सामने रखते हैं बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बिहार के कई मंत्री विभागों के मौजूद रहेंगे, इसको लेकर दूर दराज से आए फरियादियों की फरियाद सुनी जाती है और जिस विभाग के फरियादी होते हैं उसे विभाग के मंत्री के पास उन्हें भेज दिया जाता है । ऐसे में आलाधिकारी भी मौजूद रहते हैं। फरियादियों की फरियाद सुनने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीधा अधिकारी को फोन लगाते हैं और वहीं से उनकी फरियाद का समाधान भी करते हैं ।