PATNA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात करेंगे। ऐसे में आपको बता दें कि नीतीश कुमार लगातार विपक्षी एकता को मजबूत करने में लगे हुए इस सवाल पर आज राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद और प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज भड़क गए। साथ ही उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार देश भ्रमण कर रहे है।
लेकिन दूसरी तरफ बिहार बर्बाद हो रहा है,बिहार जल रहा है। उनको यह सब चीजों से कोई परवाह नहीं है। सीएम तो बस प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी ठोक रहे हैं। इससे कोई फायदा नहीं होने वाला नीतीश कुमार कुछ भी कर ले पर प्रधानमंत्री तो नहीं बन सकते है। आपको बता दें कि प्रिंस राज ने पटना एयरपोर्ट से सीएम पर जोरदार हमला किया है।
वहीं लगातार नीतीश कुमार एक के बाद एक विपक्षी नेताओं से मिल चुके हैं और आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात करेंगे। इसको लेकर बिहार की सियासत पूरी तरीके से गर्म है। बता दें कांग्रेस के अंदर ही एकजुटता नहीं है। वहीं मुख्यमंत्री बनाने के लिए कांग्रेस में ही आपस में विवाद चल रहा है। साथ ही बिहार में महागठबंधन की सरकार है,ऐसे में उनके अंदर सीट पहले बटवारा होगा। तभी प्रधानमंत्री के दावेदार नीतीश कुमार होंगे।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट