रांची : सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिवंगत राजेंद्र प्रसाद सिंह को श्रद्धांजलि देने के बाद रांची वापस लौटने के क्रम में पेटरवार स्थित वन विभाग के गेस्ट हाउस में थोड़ी देर के लिए रुके. वहां अल्पाहार करते हुए जिले के आला अधिकारियों के साथ बैठक की.
जिले में हो रही कोरोना वायरस को लेकर हो रही गतिविधियों का जाएजा लिया. इसी क्रम में उन्होंने वन विभाग के इस परिसर में आठ नवंबर 2012 को अपने द्वारा लगाए गए आंवला के वृक्ष का अवलोकन किया. उन्होंने कहा कि प्राकृतिक से बड़ा संपदा इस पृथ्वी पर कुछ भी नहीं है. अगर प्राकृतिक सुरक्षित है तभी मानव जीवन सुरक्षित है. अतः हम सबको वृक्षों की सेवा अनिवार्य रूप से करनी चाहिए.
राकेश शर्मा की रिपोर्ट