रांची : झारखंड के दूसरी बार मुख्यमंत्री बने हेमंत सोरेन का 10 अगस्त जन्म दिवस है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आज 46वां जन्मदिन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जन्मदिन की बधाई दी है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर जन्मदिवस की बधाई देते हुए उनके लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की. वहीं, पीएम मोदी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जवाब में लिखा- धन्यवाद आदरणीय प्रधानमंत्री जी. इसके अलावा सूबे के राज्यपाल रमेश बैस ने भी सीएम को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि ईश्वर आपको सदा स्वस्थ एवं ऊर्जावान बनाए रखें, ताकि आप जनसेवा के कार्यों में निरंतर लगे रहें.
वहीं बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को ट्वीट कर बधाई दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि जनप्रिय मुख्यमंत्री बड़े भाई हेमंत सोरेन को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई व असीम शुभकामनाएं. आपके स्वस्थ, सफल, उत्तम एवं दीर्घायु जीवन की मंगल कामना करता हूं.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधानसभा क्षेत्र बरहेट विधानसभा में कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है. बरहेट में सुबह से ही झामुमो के नेता-कार्यकर्ता और मुख्यमंत्री के समर्थक अपने-अपने अंदाज में जन्म दिन मना रहे हैं. धनबाद कोयलांचल में इस खास दिन को सेलिब्रेट करने में पीछे नहीं है. झामुमो धनबाद जिला कमेटी की तरफ से केक काटने की व्यवस्था की गई है. दूसरी तरफ झरिया की विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री को जन्म दिन की बधाई दी है. उन्होंने लिखा है-आप यूं ही हंसते-हंसाते रहे, दीर्घ काल तक जनसेवा में समर्पित रहें, स्वस्थ रहें, दीर्घायु रहें, मेरी ईश्वर से यही कामना है.मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का 10 अगस्त 1975 को जन्म हुआ था.
मंगलवार को उनका 46वां जन्मदिन पतना में कार्यकर्ताओं द्वारा धूमधाम से मनाया गया. पतना स्थित आवासीय कार्यालय में झामुमो प्रखंड उपाध्यक्ष संजय गोस्वामी सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के तस्वीर को लड्डू खिलाकर जन्मदिन मनाया. इसे लेकर पतना के कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. मुख्यमंत्री जब भी बरहेट व पतना के दौरे में आते हैं तो इसी आवासीय कार्यालय में ठहरते हैं. वे साहिबगंज जिले के बरहेट विधानसभा के विधाय हैं. सुबह से ही कार्यकर्ताओं द्वारा इंटरनेट मीडिया पर मुख्यमंत्री को बधाई व उत्तम स्वास्थ्य और दीघार्यु की कामना की जा रही है.
वहीं राजधानी रांची में बेरोजगार छात्रों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का जन्मदिन काला दिवस के रूप में मना रहे हैं. पूरे राज्य से आये छात्र मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास का घेराव करने रांची के मारहाबादी में इक्कठा हुए हैं.
गौरी रानी की रिपोर्ट