रांची : झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड में सड़क दुर्घटना में मृतक के आश्रितों को राहत देने के लिए इसे आपदा घोषित किया गया है. एक लाख रुपए मृतक के परिजनों को दिया जाएगा. वहीं बेरोजगारी भत्ते की भी घोषणा की गई. प्रशिक्षण प्राप्त बेरोजगार लोगों को भत्ता मिलेगा. सरकार बेरोजगारों को सालाना पांच हजार रुपए देगी. इसी के साथ सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि निजी क्षेत्र में 75 फीसदी का आरक्षण दिया जाएगा.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सदन में कहा कि सभी सदस्यों की सूचना आती है. मैं भी सदन को सूचना दे रहा हूं. सरकार लोकतंत्र की मर्यादा को कायम रखना चाहती है. जनहित के कार्य हो रहे है.
सीएम ने कहा कि 12 मार्च को कैबिनेट में ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है. सदन आहूत है, इसकी गरिमा को कायम रखना है, इसलिए कुछ निर्णय उस दिन घोषित नहीं की गई. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि हम रहे न रहे सदन रहेगा. 26 निर्णय कैबिनेट में हुए थे. कुछ नीतिगत थे. इसे सदन के बाहर नहीं रख सकता था इसलिए सदन को बता रहा हूं.
गौरी रानी की रिपोर्ट