गुवाहटी : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को सात फरवरी को अपना 16वां मैरिज एनिवर्सरी मना रहे हैं. अपनी पत्नी कल्पना सोरेन और दोनों बच्चों नितिल सोरेन और विश्वजीत सोरेन के साथ वे असम रवाना हो गए. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने असम के गुवाहाटी स्थित कामख्या मंदिर में अपने परिवार के साथ पूजा-अर्चना कर मां कामख्या से राज्य की खुशहाली की कामना की. छत्तीसगढ़ से लौटने के बाद सोरेन परिवार रांची एयरपोर्ट से ही असम के लिए रवाना हो गए.
आपको बता दें कि 16 साल पहले सात फरवरी को हेमंत सोरेन ने अपनी जीवनसंगिनी के रूप में कल्प ना सोरेन के साथ सात फेरे लेकर अटूट बंधन में बंध गए. कल्पना सोरेन के रूप में उनकी अर्द्धांगिनी ने सीएम हेमंत के जीवन को संवारने में अपना सर्वस्य न्योछावर कर दिया.
हेमंत की जिंदगी में पत्नी कल्पना की महत्वपूर्ण भूमिका
हेमंत सोरेन के व्यक्तिगत जीवन में उनकी धर्मपत्नी कल्प ना मूर्मू का बड़ा अहम रोल है. उनका जन्म् जन्म 10 अगस्त 1975 को हुआ. उन्होंने अपनी शिक्षा बीआईटी मेसरा से की लेकिन इंजीनियरिंग की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी. सोरेन के दो बेटे हैं. सीएम हेमंत के एक छोटे भाई बसंत सोरेन दुमका से विधायक हैं. मुख्यमंत्री की एक बहन अंजलि हैं जो राऊरकेला में रहती है. इनके माता-पिता रूपी सोरेन और शिबू सोरेन हैं. इनके बड़े भाई स्व. दुर्गा सोरेन जो नहीं हैं. इनकी पत्नी सीता सोरेन जामा से विधायक हैं. दुर्गा सोरेन की दो बेटिंया हैं. जिनका नाम जयश्री एवं राजश्री है. हेमंत अभी झारखंड के मुख्यमंत्री के साथ-साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हैं.
गौरी रानी की रिपोर्ट