रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को रांची के ओरमांझी क्षेत्र के कुल्ही में कार्यरत कपड़ा कंपनियों में दो हजार स्थानीय महिलाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. इसके साथ ही मुख्यमंत्री सोमवार को ही बोकारो में डालमिया सीमेंट के नए प्लांट की आधारशिला रखेंगे. बोकारो के बालीडीह में डालमिया सीमेंट भारत लिमिटेड 577 करोड़ रुपए के निवेश से प्लांट का निर्माण कर रही है. प्लांट में प्रतिवर्ष दो मिलियन टन (20 लाख) सीमेंट का उत्पादन होगा.
मुख्य रूप से पांच कपड़ा कंपनियों किशोर एक्सपोर्ट्स, वेस्ट बैंड, ओरिएंट क्राफ्ट, गणपति क्रिएशंस और वैलेंसिया में ऐसी महिलाओं को नियुक्ति पत्र सौंपी जा सकती है जो कोविड काल में दक्षिण भारतीय राज्यों से वापस झारखंड आई हैं. राज्य सरकार 2021 को नियुक्ति वर्ष घोषित कर चुकी है. इस लिहाज से यह कार्यक्रम अहम है. माना जा रहा है कि सबसे अधिक नियुक्तियां कपड़ा कंपनी ओरिएंट क्राफ्ट देने जा रही है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ओरमांझी के कुल्ही गांव में आयोजित कार्यक्रम में सभी को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे.
झामुमो का 12वां महाधिवेशन 18 दिसंबर को सोहराय भवन में
उधर, झारखंड मुक्ति मोर्चा का 12वां महाधिवेशन 18 दिसंबर को सोहराय भवन में होगा. इस दौरान शहर जहां संगठन के हरे झंडे से पटा नजर आएगा, वहीं 50 से अधिक तोरण द्वार बनाए जाएंगे. महाधिवेशन में शामिल होने वाले प्रतिनिधियों का झारखंडी रीति -रिवाज से स्वागत किया जाएगा. किसान द्वार, मजदूर द्वार, महिला द्वार, युवा द्वार, मूलवासी आदिवासी द्वार, छात्र शक्ति द्वार, शोषण मुक्ति द्वार, सांप्रदायिक सद्भावना द्वार आदि तोरण द्वार को भी स्थान दिया जाएगा. महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने यह जानकारी दी.
महापुरुषों के नाम पर बनाए जाएंगे तोरण द्वार
महाधिवेशन की तैयारी को लेकर रविवार को पार्टी मुख्यालय में बैठक हुई. बैठक में यह भी तय किया गया कि झारखंड के प्रतीक पुरुषों भगवान बिरसा मुंडा, सिदो कान्हू के नाम पर भी द्वार बनाए जाएंगे. महाधिवेशन में केंद्रीय समिति के सभी पदाधिकारी और सदस्य के अलावा संलग्न सूची में जिलावार दिए गए प्रतिनिधियों की संख्या के अनुसार प्रतिनिधि शामिल होंगे. प्रतिनिधि शुल्क 500 रुपए तय किया गया है. जिला समिति को प्रतिनिधियों की सूची बनाकर 12 दिसंबर तक राशि के साथ केंद्रीय कार्यालय को सौंपना है.