रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मेडिका अस्पताल में इलाजरत शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो के स्वास्थ्य की जानकारी चिकित्सकों से ली. मुख्यमंत्री ने मेडिका अस्पताल जाकर मंत्री का इलाज कर रहे मेडिकल टीम को बेहतर इलाज का निदेश दिया.
अस्पताल के बाहर संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि चिकित्सकों से मंत्री की कुशलता जानी है. शिक्षा मंत्री 10 दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं. उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. फिलहाल मंत्री को सांस लेने में थोड़ी तकलीफ है लेकिन वे बातचीत कर रहे हैं और समाचार पत्र भी पढ़ रहे हैं. मुख्यमंत्री ने बताया कि मंत्री को बाहर ले जाने का प्रयास हुआ था, लेकिन चिकित्सकों ने अभी बाहर ले जाने की सलाह नहीं दी है.
गौरी रानी की रिपोर्ट