BIG BREAKING – झारखण्ड के सीएम हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद( पिंटू) ईडी के ऑफिस पहुंचे है। जहां ईडी की टीम उनसे पूछताछ कर रही है। गौरतलब है कि ईडी ने एक अगस्त को अभिषेक प्रसाद को पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन वो उपस्थित नहीं हुए थे। ईडी ने बीते 26 जुलाई को सीएम के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू को समन भेजा था। ईडी ने अभिषेक प्रसाद को एक अगस्त को उपस्थित होने को कहा था।
अवैध खनन और गलत तरीके से लीज पट्टा आवंटित कराने के मामले को लेकर ईडी के अधिकारी राजधानी रांची सहित विभिन्न जिलों में छापेमारी कर रही है। इसी को लेकर राज्य के कई नामी-गिरामी चेहरों से पूछताछ हो रही है। इस कड़ी में कई लोगो को गिरफ्तार भी किया गया था। इस कड़ी में ईडी ने मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक कुमार पिंटू को भी समन भेजकर सोमवार को बुलाया था लेकिन सोमवार शाम तक पिंटू ईडी दफ्तर नहीं पहुंचे थे।
झारखंड से गौरी रानी की रिपोर्ट