रांची : कोरोना संकट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को सभी मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा की. इस दौरान मुख्यमंत्रियों से राज्यों की ओर से किए जा रहे उपायों पर चर्चा की जा रही है. साथ ही कोरोना को रोकने के लिए केंद्र सरकार की ओर से किए गए इंतजाम के बारे में बताया जा रहा है. इससे पहले पीएम मोदी कई सेक्टर के लोगों के साथ कोरोना संकट पर चर्चा कर चुके हैं.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ आयोजित विडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल हुए. प्रधानमंत्री के साथ इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सभी राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए. प्रधानमंत्री सभी राज्यों के मुख्यमंत्री से राज्य के हालात से अवगत हुए और जरूरी सलाह भी दिया. प्रधानमंत्री ने कोरोना से लड़ाई में सभी राज्यों से मिल रहे उनके सहयोग की सराहना की.

गौरी रानी की रिपोर्ट