रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को कोरोना वायरस से निपटने के लिए सूचना भवन में स्थापित किए गए राज्यस्तरीय कोरोना नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया. इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों के साथ कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए उठाए जा रहे कदमों की समीक्षा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम में मिलने वाली सूचनाओं पर त्वरित कार्रवाई हो.


उन्होंने कहा कि आज पूरा देश कोरोना वायरस को लेकर सतर्क है. झारखंड सरकार भी लगातार इस वायरस और इसके संक्रमण को रोकने के लिए नजर बनाए हुए है. दूसरे राज्यों और देश भर में फंसे हुए झारखंड वासियों को मदद पहुंचाने और उन तक संपर्क करने के लिए सूचना भवन में कंट्रोल रूम बनाया गया है. जहां दिन रात पदाधिकारी/कर्मचारी काम कर रहे हैं. इस कंट्रोल रूम से फंसे हुए लोगों की जानकारी इकट्ठा की जा रही है और उस पर त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिए जा रहे हैं.

उन्होंने बताया कि लोग झारखंड के लोग वैसे जगहों पर भी फंसे हुए हैं जहां उन्हें मदद नहीं पहुंच पा रही है. ऐसे में वे दूसरे राज्यों के अधिकारियों से संपर्क साध कर उन तक मदद पहुंचाने का काम किया जा रहा है. वहीं उन्होंने कहा कि जो लोग राज्य के अंदर पहुंच चुके हैं उन्हें भी आइसोलेशन वार्ड तक पहुंचाने का काम सरकार कर रही है.


गौरी रानी की रिपोर्ट