रांची : झारखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र गुरुवार यानी नौ सितंबर को खत्म हो गया. विधानसभा अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित कर दिया गया. विधानसभा में नमाज के लिए अलग से कमरा आवंटन पर सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा नेताओं पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विधानसभा मॉनसून सत्र के दौरान भाजपा समाजिक उपद्रव करने का प्रयास किया.
आपको बता दें कि झारखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र हंगामे के बीच गुरुवार को अनिश्चितकाल के लिए संपन्न हो गया. एक धर्म विशेष के लोगों को नमाज कक्ष आवंटित करने, सरकार के लाए नियोजन नीति का विरोध करते हुए भाजपा विधायकों ने पूरे सत्र में सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
वहीं इस पर भाजपा विधायक अनंत ओझा ने कहा कि सरकार चर्चा से बचने के लिए नमाज निति और विभाजनकारी राजनीति को जन्म दिया. वहीं इस पर मुख्यमांत्री ने कहा कि भाजपा समाजिक उपद्रव करने का प्रयास किया है. राज्य की जनता ने सब देखा है. यह गुली डंडा का मैदान नहीं है. भावनात्मक कार्ड खेल कर राज्य की जनता को बेवकुफ बनाने का भाजपा काम कर रही है.
गौरी रानी की रिपोर्ट