रांची : झारखंड विधानसभा सत्र के दौरान विधायकों के सुरक्षाकर्मियों और चालकों का भोजन पानी नहीं मिलने की शिकायत सीएम हेमंत सोरेन से की गई थी. जिसके बाद मुख्यमंत्री पैदल पार्किंग एरिया पहुंच कर जायज़ा लिया. विधानसभा बजट सत्र के तीसरे दिन बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सुरक्षाकर्मी और चालकों के लिए विशेष कैंटीन की व्यवस्था की गई थी उसका निरीक्षण किया.
वहीं बता दें कि उनके साथ रह रहे सुरक्षाकर्मियों और चालकों को भोजन पानी आदि की समस्या विधायकों ने सदन में मामला उठाया था. वहीं इस बात को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गंभीरता से संज्ञान में लिया और खुद औचक निरीक्षण करने पहुंचे. विधायकों का कहना था कि बजट सत्र लंबा चल रहा है और उनके सुरक्षाकर्मी चालक कर्मचारी दिनभर विधानसभा में भूखे प्यासे परिसर में रहते हैं.
औचक निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री सोरेन ने हर एक सुरक्षाकर्मी से मुलाकात की. खाने पीने की व्यवस्था के संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्य मंत्रणा के दौरान कई विधायकों ने सुरक्षाकर्मी और उनके चालकों को खाने-पीने की समस्या और व्यवस्था को बताया था. वहीं इस मामले पर हेमंत सोरेन ने कहा की इस समस्या की व्यवस्था हमने कर दी है.
गौरी रानी की रिपोर्ट