रांची : सिख धर्म के प्रथम गुरु नानक देव के जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज अपने परिवार के साथ रांची के मेन रोड स्थित श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा पहुंचे. जहां मुख्यमंत्री ने गुरुद्वारे में मत्था टेका और झारखंड वासियों के सुख, समृद्धि, खुशहाली, अमन-चेन की प्रार्थना की.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी को गुरु नानक देव जी के 552वें प्रकाश पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं. मौके पर श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा के अध्यक्ष गुरमीत सिंह और सचिव गगनदीप सिंह सेठी सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे.
गौरी रानी की रिपोर्ट