रांची : भगवान बिरसा मुंडा का आज शहादत दिवस है. सूबे के मख्यमंत्री हेमंत सोरेन और मंत्री बन्ना गुप्ता ने उनके समाधि स्थल पर जाकर श्रद्धांजलि दी. सोरेन ने ट्वीट करके कहा कि यह भगवान बिरसा का उलगुलान ही है जो हर दिन, हर घड़ी हमें अपने अधिकारों की रक्षा करने की शक्ति देता है.
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि यह धरती आबा का अबुआ दिशोम अबुआ राज ही है जो झारखंडवासियों को अपने सम्मान के लिए प्रेरित करता रहता है. आज उन्हीं धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जी की शहादत दिवस पर शत-शत नमन. भगवान बिरसा अमर रहें.
वहीं शहादत दिवस के अवसर पर मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भगवान बिरसा मुंडा के समाधि स्थल पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर उन्होंने समाधि पर माथा टेका और प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की.

उन्होंने बताया कि बिरसा बाबा ने अस्मिता, स्वायतत्ता और संस्कृति को बचाने के लिए अंग्रेजों के खिलाफ स्वतंत्रता संग्राम की बिगुल फूंकी. मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि भगवान बिरसा के सपनों का झारखंड बने इसके लिए हम संकल्पित हैं.
गौरी रानी की रिपोर्ट