रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री आवास में राज्य सरकार द्वारा दिल्ली से रेस्क्यू कर वापस लाई गई झारखंड की बच्चियों और बच्चों से मुलाकात की. जिनमें लगभग 44 बच्चे शामिल थे. जहां 41 लड़कियां और तीन लड़के शामिल थे. वहीं मुख्यमंत्री ने सभी बच्चों को बेहतर भविष्य संवारने का भरोसा दिया.
साथ ही ऐलान किया कि वयस्क बच्चों को रोजगार और शिक्षा से जोड़ा जाएगा. और नाबालिग बच्चों को वयस्क होने तक राज्य सरकार की ओर से दो हजार प्रतिमाह दिया जाएगा. मौके पर राज्य के कई अधिकारियों के साथ साथ स्वंय सेवी संस्था के लोग मौजद रहे.
गौरी रानी की रिपोर्ट