रांची : कोरोना वायरस से लड़ रही दुनिया के लिए आज बड़ा दिन है. विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में शनिवार को लाखों कोरोना वारियर्स को कोविशिल्ड टीका दिया जा रहा है. समूचे देश के साथ झारखंड के इंतजार की घड़ियां भी खत्म हो गई हैं. सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के लिए शनिवार को सुबह साढ़े दस बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के 48 केंद्रों पर कोरोना टीकाकरण अभियान की लांचिंग की.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि यह टीका देश के लिए वरदान साबित होगा. यह सिर्फ टीका नहीं, बल्कि कोरोना महामारी से जंग लड़ने का हथियार है. केंद्र के निर्देश के अनुसार, कोरोना टीकाकरण का और विस्तार होगा. अभी 1.50 लाख हेल्थ वर्कर को टीका लगना है. इसके बाद दो लाख फ्रंट लाइन वर्कर को टीका लगेगा. इसके बाद 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को कोरोना से प्रतिरक्षित किया जाएगा.
आज राज्य के प्रत्येक जिले के चिह्नित दो-दो केंद्रों पर इस अभियान का शुभारंभ हुआ. राज्य में पहला टीका अस्पताल में कार्य करनेवाले सफाई कर्मी को दिया गया. शुरुआत में टीकाकरण में चिकित्सकों एवं अस्पतालों के सफाईकर्मियों को प्राथमिकता मिलेगी. चूंकि प्रत्येक केंद्रों पर हर दिन सौ-सौ लाभुकों को टीका दिया जाना है, इसलिए पहले दिन 4,800 लाभुकों को टीका दिया जाएगा.
मेरे जीवन का सबसे अनमोल दिन
राज्य में टीकाकरण की शुरुआत शनिवार को रांची के सदर अस्पताल में हुई. 11:22 बजे सदर अस्पताल में यहां के फीजियोथिरेपी डिपार्टमेंट की सफाईकर्मी मरियम गुड़िया को पहला टीका लगा. मरियम ने कहा कि यह मेरे जीवन का सबसे अनमोल दिन है. 2013 से रांची के सदर अस्पताल में कार्यरत हूं. सबसे छोटी कर्मचारी होने के नाते भी टीका देने के लिए सबसे पहले मेरा चयन किया गया, यह मेरे लिए गर्व का दिन है.
सदर अस्पताल में कोरोना का दूसरा टीका मेडिका अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. विजय मिश्रा को लगाया गया. वैक्सीनेशन के बाद उन्होंने कहा कि मैं पूरी तरह स्वस्थ हूं. किसी तरह का कोई भी साइड इफेक्ट नहीं हुआ. लोगों में वैक्सीन को लेकर काफी भ्रांतियां है, इसे दूर करने की जरूरत है. हर किसी को टीका लगाना चाहिए. विजय मिश्रा ने कहा कि जैसे-जैसे समय बीतता है, डर समाप्त हो जाता है. इस एक साल में धीरे-धीरे कोविड का डर लोगों के मन से समाप्त हो गया. इसका यह मतलब नहीं है कि कोविड समाप्त हो गया है.
गौरी रानी की रिपोर्ट