रांची : झारखंड प्रदेश भाजपा का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने आज राज्य निर्वाचन आयोग से मिल ज्ञापन सौंपा. वहीं ज्ञापन सौंपने के बाद भाजपा नेता ने कहा कि पंचायत चुनाव की घोषणा के बाद से राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू है. ऐसे में मुख्यमंत्री द्वारा आदर्श आचार संहिता का खुल्लम खुला उल्लंघन किया है.
आपको बता दें कि मंगलवार को विभागीय मंत्री और अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री ने बैठक कर यह स्पष्ठ रूप से पदाधिकारियों को निर्देश देने का काम किया है कि पंचायती राज अधिनियम और पेसा के तहत पंचायतों में सब कमेटी बनेगी. जिस तरह से मुख्यमंत्री ने जनता के बीच में इस तरह का प्रलोभन देने का काम किया है. जो सरासर चुनाव आदर्श संहिता का उल्लंघन है. वहीं भाजपा नेता ने मांग करते हुए कहा कि संवैधानिक पदों पर बैठने वाले शीर्ष लोगों के घृणित कार्यों पर चुनाव आयोग संज्ञान ले और कार्रवाई करे.
गौरी रानी की रिपोर्ट