रांची : केंद्र सरकार ने 12 मार्च 2021 से 15 अगस्त 2022 तक ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ मनाने की घोषणा की. साथ ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नमक सत्याग्रह के 91 वर्ष पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद के साबरमती आश्रम में अमृत महोत्सव की शुरुआत करते हुए इसकी वेबसाइट भी लॉन्च की.
इसी सिलसिले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी रांची में साइकिल रैली का शुभारंभ किया. इस साइकिल रैली में एनसीसी, एनएसएस और एनवाईके के सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया. इस मौके सीएम हेमंत ने कहा कि साइकिल स्वास्थ से लेकर रोजगार तक देती है. समय मिलने पर साइकिल का प्रयोग जरूर करना चाहिए.
गौरी रानी की रिपोर्ट