रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सह जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी एवं यादव समाज के कद्दावर नेता सह बरही विधायक अकेला यादव को मधुपुर विधानसभा उपचुनाव क्षेत्र की जिम्मेवारी सौंपी. मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के पास विकास का कोई भी मुद्दा नहीं है और यह लोग बेईमान हैं. यह सिर्फ यहां का वोट ठग कर जनता के विश्वास के साथ खेलना चाहते हैं. मधुपुर से ही जीत का फिनिशिंग सिक्स लगेगा. जनता कभी भी दल बदलू नेताओं पर विश्वास नहीं करेगी.
मौके पर विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने मधुपुर को गोद ले लिया है. जिसका परिणाम है कि यहां की जनता को मंत्री पद सौगात में दे दिया. अब यहां की जनता को तय करना है कि इस सौगात को कैसे संभाल कर रखना है. भाजपा वाले के पास कोई मुद्दा नहीं है और यह लोग मधुपुर मैं आकर जात-पात का जहर घोलना चाहते हैं. भाजपा के पास अपनी कोई टीम नहीं है और ना ही उन्हें अपने नेताओं पर विश्वास है. इसलिए भाजपा वाले बाहर से नेता लाकर चुनाव लड़ा रहे हैं. आज के समय में भाजपा के पास दल बदलू नेताओं की फौज खड़ी हो गई है. भाजपा वाले जिस भगवान राम का नाम लेकर समाज को बांटना चाहते हैं तो मैं उन्हें बता देना चाहता हूं कि भगवान राम किसी एक की नहीं बल्कि सभी लोग के हैं. इसलिए मैं भाजपा वाले से आह्वान करना चाहता हूं की जात पात की बात ना कर विकास की बात करें और तभी वोट मांगने आए.
मौके पर बरही विधायक अकेला यादव ने कहा कि मधुपुर में महागठबंधन प्रत्याशी हाफिज उल हसन की जीत सुनिश्चित है. मधुपुर में डॉक्टर इरफान अंसारी जैसे एक सेकुलर नेता है जो यहां के सभी लोगों के दिलों में राज करता है. हर जगह इरफान अंसारी की ही मांग है. सदन हो या सड़क हो विधायक इरफान अंसारी सभी लोगों की आवाज बड़े ही पुरजोर तरीके से उठाते हैं. इनमें सभी समुदाय को लेकर चलने की क्षमता है और मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि मधुपुर से महागठबंधन प्रत्याशी की जीत अवश्य होगी.
गौरी रानी की रिपोर्ट