रांची : झारखंड की राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में 75वें स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह का आयोजन किया गया. स्वतंत्रता दिवस को लेकर हर बार की तरह इस बार भी मोरहाबादी मैदान को सजाकर तैयार कर दिया गया था. यहां पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तय कार्यक्रम के अनुसार रविवार को तिरंगा फहराया. इससे पहले उन्होंने परेड का निरीक्षण किया. 75वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर मोरहाबादी मैदान में आयोजित मुख्य राजकीय समारोह में सीएम हेमंत ने झंडोत्तोलन किया.
वहीं, झंडारोहण के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि उनकी सरकार झारखंडवासियों को उनका हक दिलाने के लिए वचनबद्ध है. मुख्यमंत्री ने कहा कि रांची, जमशेदपुर एवं धनबाद में स्मार्ट मीटरिंग का कार्य किया जाएगा. स्वच्छ एवं नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए रांची के गेतलसूद डैम में 100 मेगावाट का फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट लगाया जा रहा है. सीएम ने कहा कि देश और राज्य का मान बढ़ाने वाली झारखंड की बेटियों का अभिनंदन. आप ऐसे ही आगे बढ़ते रहें, सरकार हमेशा आपके साथ है.
राज्य के 453 गांव में बिजली पहुंचाने के लिए 5.1 मेगावाट क्षमता वाला स्टैंड अलोन सोलर ग्रिड स्थापित किया गया है. हर घर को स्वच्छ जल उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है. जल जीवन मिशन के तहत राज्य के 59 लाख ग्रामीण परिवारों को कार्यरत नल द्वारा शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का लक्ष्य है जिसके विरूद्ध अब तक आठ लाख ग्रामीण परिवारों को कार्यरत नल द्वारा शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया गया है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहतर हो, प्रशासन जनता के प्रति जवाबदेह और संवेदनशील हो, इसके लिए हमारी सरकार प्रयासरत है. कोरोना महामारी की संभावित तीसरी रहर में बच्चों के भी प्रभावित होने की आशंका जताई गई है. ऐसे में बच्चों को बेहतर पोषण उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार सतत प्रयत्नशील है. सरकार ने सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को पूरक पोषाहार पकाने हेतु एलपीजी की सुविधा प्रदान कर दी है.
गौरी रानी कि रिपोर्ट