रांची : आज महाशिवरात्रि है. झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने महाशिवरात्रि पर सभी देश और झारखंडवासियों को महाशिवरात्रि की अनेक-अनेक शुभकामनाएं दी. उन्होंने ट्वीट कर राज्यवासियों को बधाई व शुभकामनाएं दी. महाशिवरात्रि के अवसर पर रांची स्थित पहाड़ी मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने का सौभाग्य मिला. सभी को इस पावन अवसर पर अनेक-अनेक शुभकामनाएं.
सीएम सोरेन ने शिव और पार्वती के स्वरूप का पूजन और आरती कर अन्य कार्यक्रमों की शुरुआत की. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री शिव बारात आयोजन समिति के सदस्यों और श्रद्धालुओं को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं. मुझे आशा और उम्मीद है कि हर साल की तरह इस वर्ष भी समारोह को भव्यता में कोई कसर नहीं रहेगा. ऐसा आयोजन अनन्त काल तक होता रहे। यह मेरी कामना है.
वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कांटाटोली के कुरैशी मुहल्ला स्थित इदरीश कॉलोनी में अल कुरैश तालीमी मिशन स्कूल एवं मदरसा निर्माण हेतु आधारशिला रखी. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा ऐसा मदरसा का मॉडल पहले नहीं देखा है. यह निश्चित रूप से झारखंड के लिए आदर्श के रूप में स्थापित हो. यह प्रयास होना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि बड़ी जिम्मेदारी के साथ मुझे मजबूती के साथ खड़ा रहना पड़ता है. मेरा मानना है. काम नहीं रुके. यह मेरी प्राथमिकता है. वैश्विक महामारी का खतरा टला नहीं हैं. हमें सचेत रहकर काम करना है.
उन्होंने कहा कि राज्यवासियों के सहयोग से कोरोना काल में झारखंड ऐसा प्रदेश रहा, जहां किसी तरह की अफरा-तफरी नहीं मची. आज मजबूत निर्णय के साथ सरकार अपना कदम बढ़ा रही है. आप सभी को यह विश्वास दिलाता हूं. राज्य में रहने वाले समूह और ग्रामीण से लेकर शहरी क्षेत्र में अभूतपूर्व बदलाव नजर आएगा. कुरैशी समाज की समस्याओं का समाधान सरकार करेगी. इस मौके पर झारखंड राज्य हज कमेटी के चेयरमैन सह विधायक डॉ. इरफान अंसारी, खिजरी विधायक राजेश कच्छप, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय और महुआ माझी व अन्य उपस्थित थे.
गौरी रानी की रिपोर्ट