रांची : झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) का 12वां महाधिवेशन रांची में चल रहा है. इस अधिवेशन में शिबू सोरेन को फिर से केंद्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कार्यकारी अध्यक्ष का चुना गया है. कार्यकारी अध्यक्ष चुने जाने पर हेमंत सोरेन ने कहा कि पार्टी के सभी विधायक और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करता हूं. पार्टी का गठन से लेकर आज तक ना जाने कितने उतार चढ़ाव देखे हैं. आंदोलन से उपजी एक पार्टी झारखंड के लोगों को मिली है.
सीएम ने कहा कि जेएमएम हमेशा जमीनी हकीकत से जुड़ा रही है. कई लोग साथ आए, कई लोग छोड़कर चले गए. लेकिन गुरुजी के नेतृत्व में पार्टी को मजबूत बनाने में कामयाब हुए. आदिवासी, मूलवासी, अल्पसंख्यक, दलित और गरीब पिछड़ा वर्ग हमारी पार्टी की मूल भावना हैं. इन वर्गों को पार्टी ने आवाज देने का काम किया है. हमारे शहीदों के सपने को और आगे ले जाना है. हमारी पार्टी की हमेशा सोच रही है कि संकट में कभी घबराया नहीं, सत्ता में रहने के बावजूद कभी इतराना नहीं. अभी हमलोग सत्ता रूढ़ दल की भूमिका में हैं, ये हमारी मंजिल नही हैं. यह एक पड़ाव है. इसके लिए प्रत्येक कार्यकर्ताओं को साथ मिलकर राज्य की 3 तीन करोड़ जनता के साथ मिलकर हमेशा प्रयास करना चाहिए.
हेमंत सोरेन ने कहा कि 21 साल में जिन लोगों ने सत्ता को चलाया, उन्होंने राज्य के प्रति कभी गंभीरता नहीं दिखायी. आज हम सत्ता में हैं. लोगों ने जिम्मेवारी सौंपी है. राज्य के नीति निर्धारकों ने अच्छा प्रदर्शन करने की जिम्मेवारी सौंपी है. देश में अनेक राजनीतिक दल सपना दिखाते हैं. बेचारा जनता दिग्भ्रमित हो जाती है कि जाएं तो जाएं कहां. अनेक राजनीतिक दल जनता को झूठा सपना दिखाते हैं. प्रचार-प्रसार के माध्यम से कई दल अपनी बौद्धिक चतुराई से जनता को गुमराह करने में लगे हुए हैं. जिस राह पर हम चल रहे हैं उस पर भरोसा जताया है.
सीएम ने कहा कि सरकार बनने के बाद करीब डेढ़ साल तक कोविड संक्रमण काल का रहा है. कोविड संक्रमण के दौर में हमने बेहतर काम किया है. गरीब बेरोजगार मजदूर जो बाहर से आए थे उनके लिए भी एक मानवता के नाते जीविका दिया. सुदूर ग्रामीण इलाकों में हालत को सुधारा. अभी पूरे प्रदेश में 30 योजनाओं को लागू किया है. आज हमारे विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. वह कहते हैं कि जो काम बीडीओ को करना चाहिए, वह सीएम कर रहे हैं.
सीएम ने कहा कि जेपीएससी परीक्षा में साढ़े चार लाख बच्चे बैठे थे. इनमें 75 फीसदी बच्चे झारखंड से पास हुए हैं. ऐसा पहली बार हुआ है. मात्र 25 फीसदी बच्चे बाहर से हैं. इसलिए बीजेपी को दर्द हो रहा है. हमने बेहतर स्वास्थ, शिक्षा एवं अन्य क्षेत्रों में काम किया है. उन्होंने कहा कि संगठन में कई गलतियां होते रहती हैं. इनसे सीखनी चाहिए. संगठन में कुछ गलती हो जाती है. अखबार- मीडिया में जाने से पहले सोचना चाहिए कि इससे नुकसान होता है. सभी को पार्टी में जगह मिलेगी. जेएमएम बहुत बड़ी वटवृक्ष है. फूट डालो राज करो में हमारे प्रतिद्वंदी लगे हुए हैं.
शिबू सोरेन ने कहा कि काम के आधार पर हेमंत सोरेन चुने गए हैं. राजनीति अचार व्यवहार से चलती है. शराब से दूर रहना चाहिए सभी विधायक को. शराब पीने की वजह से ही लोग गलत काम करते हैं. एमएलए, एमपी के बच्चों को शराब से बचना चाहिए. सरकार के काम में सहयोग करना होगा.
केंद्रीय और जिला समिति के 670 सदस्य शामिल
इस महाधिवेशन में जेएमएम केंद्रीय और जिला समिति के 670 सदस्य हिस्सा ले रहे हैं. इसमें सभी विधायक भी शामिल हैं. हर तीन वर्ष पर जेएमएम का महाधिवेशन होता है. इस बार कोरोना की वजह से छह माह विलंब से इसका आयोजन हुआ है. अधिवेशन में कई राजनीतिक प्रस्ताव पारित किए जाएंगे.
गौरी रानी की रिपोर्ट