रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज फिर मेडिका पहुंचकर यहां भर्ती शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के इलाज की जानकारी चिकित्सकों से ली. उन्होंने बताया कि एमजीएम चेन्नई से आए विशेषज्ञ चिकित्सक उनका इलाज कर रहे हैं. चिकित्सकों की टीम उनके स्वास्थ्य पर पल-पल निगरानी रख रही है. मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि शिक्षा मंत्री की हालात स्थिर बनी हुई है. उन्हें जल्द से जल्द चेन्नई स्थित एमजीएम अस्पताल में शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है.
गौरी रानी की रिपोर्ट