रांची : झारखंड के राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर आ रही है. झारखंड के सत्तारूढ़ दल झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) ने टीएमसी को समर्थन देने का ऐलान किया है. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो सह बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जेएमएम समर्थन देगा.
जेएमएम नेता सह झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को इसकी घोषणा कर दी है.
उन्होंने कहा कि सीएम ममता बनर्जी (दीदी )ने विधानसभा चुनाव में समर्थन के लिए उन्हें फोन भी किया था और पत्र भी लिखा था. उसके बाद पार्टी ने सुप्रीमो शिबू सोरेन से इस बारे में विस्तृत चर्चा की. काफी विचार मंथन के उपरांत पार्टी सुप्रीमो ने निर्णय लिया कि पश्चिम बंगाल में सांप्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा टीएमसी को समर्थन करेगा.
गौरी रानी की रिपोर्ट