रांची : झारखंड आंदोलन के अग्रणी योद्धा एवं पूर्व विधायक स्व. दुर्गा सोरेन की 13वीं पुण्यतिथि मनायी गई. इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने आज लोवाडीह, नामकोम स्थित स्व. दुर्गा सोरेन स्मारक पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित की.
सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर लिखा कि झारखंड आंदोलन के अग्रणी नेता और वीर माटी पुत्र दादा स्व. दुर्गा सोरेन की पुण्यतिथि पर शत-शत नमन. दादा का क्रांतिकारी व्यक्तित्व मेरे लिए हमेशा प्रेरणादायी रहा है. गरीबों और वंचितों के प्रति दादा का स्नेह और सम्मान ही झामुमो परिवार का प्रमुख स्तम्भ है. जय झारखंड!
https://twitter.com/HemantSorenJMM/status/1527917766472216576?s=20&t=-z0FInIn-I_iQaGXmYzCOQ
गौरी रानी की रिपोर्ट