द एचडी न्यूज डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता के नाम संदेश में कहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण पूरी मानव जाति संकट के दौर से गुजर रही है. देश में भी कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. इस महामारी की गंभीरता को देखते हुये प्रत्येक व्यक्ति का सचेत रहना नितांत आवश्क है. सोशल डिस्टेंसिंग ही इससे बचाव का एकमात्र प्रभावी उपाय है. इसी को देखते हुए समाज के व्यापक हित में लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ाया गया है.
मुख्यमंत्री ने आगे कहा है कि बिहार के सभी राशनकार्ड धारियों को एक-एक हजार दी जा रही है. इसके अन्तर्गत अब तक राज्य के 94 लाख 85 हजार कार्डधारियों के खाते में राशि भेज दी गई है. शेष कार्ड धारियों के खाते में भी शीघ्र राशि भेज दी जाएगी. साथ ही यह भी निर्णय लिया गया है कि जिन परिवारों के पास राशनकार्ड नहीं है, उन्हें भी जीविका समूहों के माध्यम से चि्ह्तित कर उनकी मदद की जायेगी. इसके लिये जीविका द्वारा ऐसे परिवारों की पहचान का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. शीघ्र ही इन परिवारों की पहचान कर उनकी भी मदद की जाएगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार सभी लोगों को सहायता उपलब्ध कराने का पूरा प्रबंध कर रही है. आप सभी से अनुरोध करता हूं कि आप जहां हैं, वहीं रहें. यदि आपको कोई कष्ट या समस्या है तो आपदा प्रबंधन विभाग के नियंत्रण कक्ष अथवा स्थानिक आयुक्त के कार्यालय, बिहार भवन नई दिल्ली के नियंत्रण कक्ष के दूरभाष के माध्यम से सूचना दें. आपकी हर संभव मदद की जाएगी.
बिहार के बाहर फंसे लोग बिहार में रह रहे अपने निकट संबंधी एवं परिवार के सदस्यों के लिए परेशान न हों. हम उनका भी ध्यान रख रहे हैं. वर्तमान परिस्थिति में लॉकडाउन समाज के व्यापक हित में है. आपलोग यदि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ठीक से करेंगे तो आप अपने आपको, अपने परिवार को एवं समाज को इस बड़ी विपत्ति से बचा पाएंगे.