PATNA: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भोजपुर जिले के संदेश थाना क्षेत्र में सोन नदी में 4 बच्चों की डूबने की घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रूपये की अनुग्रह राशि अविलम्ब उपलब्ध कराने निर्देश भी दिया है।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भोजपुर जिले के संदेश थाना क्षेत्र के फुलहाड़ी सोन घाट पर सोन नदी में 4 बच्चों के डूबने से हुयी मौत की घटना पर गहरा दुख एवं संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने इस घटना को दुखद बताया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री ने सभी मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रूपये की अनुग्रह राशि अविलम्ब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है ।
हादसे के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी । एक ही परिवार के चार बच्चों के डूबने से इलाके में हड़कंप मच गया था। सभी बच्चे नहाने गए थे। खबर भोजपुर से कि थी जहां दोपहर नहाने के दौरान 4 बच्चे डूब गए। डूबने से एक ही परिवार के चार बच्चों की मौत हो गई थी। अजीमाबाद के नूरपुर गांव के पास यह हादसा हुआ था। जहां भोजपुर में सोन नदी में नहाने के दौरान चार बच्चे डूब गए लोगों को सूचना मिली इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। वही पीड़ित परिवार का रो रो कर बुरा हाल था।
पटना से कुमार गौतम की रिपोर्ट