द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सियासी कुश्ती शुरू हो चुकी है. इस बीच महागठबंधन में जारी विवाद पर मुकेश सहनी ने विराम देते हुए बड़ी घोषणा की और कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की तरफ से सीएम उम्मीदवार राजद का ही चेहरा होगा. महागठबंधन में विवाद पर सहनी ने साफ कहा कि कहीं कोई विवाद नहीं है, कुछ मसलों पर आम राय नहीं बनी है जिसे 15 जुलाई से पहले तय कर लिया जाएगा.
राजद के पांच एमएलसी ने पार्टी से इस्तीफा देकर जदयू का दामन थाम लिया है. रघुवंश प्रसाद सिंह ने भी रामा सिंह के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. बिहार में जारी तोड़-तोड़ की राजनीति पर वीआईपी पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी ने अपनी बेबाक राय रखी है. सहनी ने कहा है कि राजनीति में लोगों का आना-जाना लगा रहता है.