PATNA: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना सिटी का दौरा कर मालसलामी क्षेत्र स्थित बिहारी जी मिल्स पहुँचे। जहाँ उन्होंने पूर्व चेम्बर ऑफ कॉमर्स के स्व0 ओम प्रकाश साह के पुण्य तिथि समारोह में शामिल हुए औऱ उनके तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि कर उनके दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। वहीं शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने भी उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उनके दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्राथना की।
इस मौके पटना के जिलाधिकारी चंद्र शेखर सिंह और पटना SSP मानवजीत सिंह ढिल्लो, स्थानीय विधायक नंदकिशोर यादव समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने गरीब और असहाय महिलाओ को आत्म निर्भर बनाने के लिए कई दर्जन महिलाओ के बीच सिलाई मशीन का वितरण किया।
पटना सिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट