PATNA: राजधानी पटना से एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। मामला पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र से एक बच्ची के अचानक लापता होने की बात की है। बाद में पुलिस हड़कत में आई है। पटना में लगातार बच्चा चोर गिरोह एक्टिव नजर आ रहा है।
मामले में जांच के बाद इस बात का खुलासा हुआ है कि बच्ची को एक युवक लेकर गया है। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया है। इस घटना में एक अन्य संदिग्ध लड़की की संलिप्ता भी सामने आ रही है।
जिसका पता चलने पर पुलिस ने इलाके के तमाम सीसीटीवी फुटेज को खंगाला है। जिसके आधार पर बच्ची को खोजने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल अब तक लड़की की बरामदगी नहीं हो पाई है। वहीं इस पूरे मामले में पुलिस अभी कुछ भी कहने से बचती नजर आ रही है।
पटना से अनु प्रकाश की रिपोर्ट