PATNA: पटना पुलिस के लिए डाक्टर संजय की तालाश चुनौती बनी हुई है। ताजा अपडेट के मुताबिक दाबा किया है कि एनएमसीएच के एचओडी डॉ संजय के गायब हुए 3 दिन से अधिक हो गया है। हालांकि इस पूरे मामले पर एसपी काम्या मिश्रा ने पुलिसिया पक्ष रखते हुए बताया है कि पटना के गंगा सेतु पुल पर एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के लगे सीसीटीवी कैमरे को जब खंगाला गया तो उसमें डॉक्टर संजय अपनी गाड़ी गांधी सेतु पुल पर पार करते हुए पैदल जाते हुए देखे गए हैं ।
आपको एक बार फिर बता दें कि एनएमसीएच के एचओडी डॉक्टर संजय एक मार्च को पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के अपने घर से अपने चार पहिया वाहन से निकले। उसके बाद डॉक्टर संजय के चार पहिया वाहन को पुलिस ने उनकी पत्नी के लिखित कंप्लेंट के बाद गांधी सेतु पर बरामद किया। डॉक्टर संजय के चार पहिया वाहन में ही उनका चश्मा और उनका मोबाइल पुलिस को बरामद हुआ था।
कहीं न कहीं इस पूरे मामले में डॉ संजय की पत्नी में पत्रकार नगर थाने में उनकी गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज करवाया था और रिपोर्ट दर्ज होते ही पत्रकार नगर थाने की पुलिस के साथ-साथ पटना पुलिस के वरीय अधिकारी भी डॉक्टर संजय की खोजबीन में जुट गए थे।
बावजूद इसके डॉक्टर संजय के गायब हुए कई दिन बीत जाने के बाद भी डॉक्टर संजय कि कोई जानकारी अभी तक नहीं मिली है। हालांकि डॉ संजय की खोजबीन करने के लिए शुक्रवार को गंगा गंगा नदी में एसडीआरएफ की टीम में डुबकी लगाकर डॉक्टर संजय की खोजबीन शुरू कर दी पर एसडीआरएफ की टीम को भी सफलता नहीं मिली।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट