PATNA – राजधानी पटना के बेउर जेल में दो गुटों में बीते कल जमकर झड़प हुई। सूचना मिली है की उस झड़प में दो लोग घायल हो गए है। बताया जा रहा है की पूर्व विधायक के करीबी और साइबर अपराधी से किसी बात को लेकर झड़प हुई। बेउर जेल अधीक्षक जितेंद्र सिंह ने बतया की दोनों कैदी को बक्सा नहीं जाएगा। दोनों पर करवाई करने की जाएगी।
इसके साथ ही उन्होंने बताया की मारपीट करने वाले कैदियों को बेउर जेल ट्रांसफर किया जायगा। इस झड़प को लेकर बेऊर थाने में चार के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जेल अधीक्षक जितेंद्र ने कहा की इस मामले में किसी भी तरह की कोताही नहीं बर्दाश्त की जाएगी।
पटना से अनु प्रकाश की रिपोर्ट