द एचडी न्यूज डेस्क : आठ दिसंबर को भारत बंद के ऐलान के बीच नौ दिसंबर को सरकार और किसानों के बीच छठे दौर की बातचीत होनी है. किसानों के भारत बंद के समर्थन विपक्षी पार्टियां पूरे जोर से समर्थन कर रही है. पेट्रोल-डीजल एसोसिएशन और दिल्ली ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने भी बंद के समर्थन का ऐलान किया है. भारत बंद का असर बिहार में भी देखा जा रहा है. भारत बंद सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक रहेगा.

आपको बता दें कि भारत बंद के दौरान पटना में जगहों-जगहों पर विपक्षी पार्टियों के नेता व कार्यकर्ता सड़कों पर उतर गए हैं. चाहे बिहार के विपक्षी पार्टियों में राजद, कांग्रेस, जाप, रालोसपा, वाम दल के अलावा और कई पार्टियों ने कृषि बिल के विरोध में किसानों का साथ दे रहे हैं. वहीं राजधानी पटना के डाकबंगला चौराहे पर भारी मात्रा में विपक्षी दलों के कार्यकर्ता मौजूद हैं.


भी मिली जानकारी के अनुसार पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झड़प होने की भी खबर आ रही है. विपक्षी दलों के कार्यकर्ता काफी उग्र प्रदर्शन करते दिखाई दे रहे हैं. पता चला है कि एक कार्यकर्ता को पुलिस पकड़कर ले जा रही थी लेकिन कांग्रेस के नेताओं ने उन्हें छुड़ा लिया. जैसे-जैसे दिन आगे निकल रहे है कार्यकर्ता वैसे-वैसे सड़कों पर दिखाई देने लगे हैं. बिहार में तो कहीं-कहीं ट्रेनों को भी रोका गया है. पटना की सड़कों पर विपक्षी दल के कार्यकर्ता आगजनी भी कर रहे हैं. कार्यकर्ताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी के पोस्टर को फाड़ कर विरोध जता रहे हैं.

संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट