PATNA :बड़ी खबर पटना सिटी खाजेकला थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां गुरहट्टा देवी स्थान के पास सालों से चल रहे रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षो में झड़प के बाद जमकर मारपीट हुई। जिसमें दोनो पक्ष से महिला और पुरुष समेत पाँच लोग बुरी तरह घायल हो गए। वहीं मारपीट और हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची।
साथ ही घायल लोगों को इलाज के लिए GGS ( गुरुगोविंद सिंह) अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। वहीं पुलिस ने बताया कि दो पक्षों के बीच मार पीट हुई है। जिसमें दोनो मिलाकर पांच लोग घायल हुए है। मामले की छानबीन की जा रही है। इस मामले में जो भी दोषी पाए जाने पर कानूनी प्रक्रिया के तहत करवाई कि जाएगी।
पटना से अनिल कुमार की रिपोर्ट