पटना: राजधानी पटना में कड़कड़ाती ठंड पर स्कूलों में छुट्टी को लेकर बिहार में शिक्षा विभाग के ACS और पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह में ठन गई है। वो भी कोई ऐसी वैसी नहीं। शिक्षा विभाग ने पटना डीएम के आदेश के बाद एक कड़क चिट्ठी लिख डाली है। इसके बाद साफ हो गया है कि केके पाठक अब अपने स्टैंड को चुनौती देना कबूल नहीं करेंगे, चाहे सामने कोई भी हो। हाल ये है कि माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने इस चिट्ठी को लिखा तो पटना के DEO यानी जिला शिक्षा पदाधिकारी को है, लेकिन चुनौती सीधे पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह के आदेश को दी गई है। इस चिट्ठी को पढ़ कर आपको भी समझ में आ जाएगा कि मामला किस हद तक पहुंच गया है। सबसे बड़ी बात ये है कि दोनों के बीच तनातनी के चलते मासूम स्कूली बच्चों को दिक्कत हो सकती है।
क्या लिखा है कड़क चिट्ठी में
माध्यमिक शिक्षक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव द्वारा लिए गये इस चिट्ठी में पटना के जिला शिक्षा पदाधिकारी को कड़क निर्देश दे दिया है। इस चिट्ठी में लिखा गया है कि ‘महाशय, उपर्युक्त विषयक जिलाधिकारी पटना के प्रासंगिक पत्र के द्वारा पटना जिला के विद्यालयों को दिनांक 23/01/2024 तक बंद करने का निर्देश दिया गया है। आपको ज्ञात है कि अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग के हस्ताक्षर से निर्गत विभागीय पत्रांक 12/गो. दिनांक 20/01/2024 में किसी भी विद्यालय को बंद करने के पूर्व विभागीय अनुमति लेने की आवश्यकता है, जो जिलाधिकारी पटना के द्वारा नहीं लिया गया है। नीचे आप केके पाठक के उस आदेश वाली खबर भी पढ़ सकते हैं।
विभाग ने दिया स्कूल खोलने का आदेश
जिस तरह से लगातार एक के बाद एक पात्र जरी कि जा रही है, इससे साफ जाहिर होता है की अब केके पाठक के निशाने पर पटना डीएम है! वही इस चिट्ठी में कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने लिखा है कि ‘अतः निर्देशानुसार विभागीय प्रासंगिक पत्र में विहित निदेश का अनुपालन नहीं होने की स्थिति में आप अपने जिले के सभी विद्यालयों को खुला रखने की कार्रवाई सुनिश्चित करें।’ यानी इस चिट्ठी के मुताबिक पहली से आठवीं क्लास तक के छात्रों के लिए ठंड और शीत लहर के चलते स्कूल बंद करने के डीएम के आदेश को सीधे दरकिनार कर दिया गया है।