बिहार एवं बिहार से जुडे हुये लगभग चालीस नागर समाज संस्थाओं के साथ मिलकर रिसर्च विभाग, बिहार प्रदेश कांगरेस कमिटी ने आज ‘बिहार के क्रमागत उन्नति:कोविड 19 के दौर में चुनौतियाँ एवं रणनीति’विषय पर एक ज़ूम मीटिंग का आयोजन किया। प्रदेश अध्यक्ष डा. मदन मोहन झा ने अपने स्वागत भाषण में बोलते हुये कहा कि, नागर समाज जनतंत्र का एक मज़बूत स्तंभ है, जो नीति निर्माण को बहुत दूर तक प्रभावित करता है। वर्तमान समय एक संकट की घड़ी है और इस संकट की घड़ी में सिविल सोसाइटी नें जो आम जनों के प्रति सेवा भाव दिखाया है, वह सराहणीय है। जब-जब विपदा आई है राहत कार्य में नागर समाज सबसे आगे रहे। उन्होंने कहा कि इस कोरोना संकट में हमारा बिहार और पीछे चला गया है। पुन: इसे पटरी पर लानें के लिये हमें बहुत कुछ करना पड़ेगा। दीर्घ कालिक एवं अल्प कालिक दोनों तरह की रणनीति बनानी होगी जिससे प्रगति पथ पर बिहार आगे बढ़ता चले।
आज के इस चर्चा में हमने आपको आमंत्रित किया है जिससे कि हमें आपके विचारों के माध्यम से एक ठोस सुझाव मिले और हम आनें वाले समय में उसपर बिहार के क्रमागत उन्नति की एक नई गाथा साथ साथ लिखें। आपके सुझाव को हम अपनें कार्य नीति या इसे आप घोषणा पत्र भी कह सकते हैं में शामिल करेंगे और मिलकर एक नया तथा विकसित बिहार रचेंगें।
रिसर्च विभाग ए आई सी सी के सचिव राणाजीत मुखर्जी ने कहा कि, कांग्रेस मंच से प्रचार नहीं करती है, कांग्रेस सबसे पहले लोगों की बात सुनती है| आज हम इसी कार्य के लिये इकट्ठा हुये हैं। बिहार के नागरिक समाज कार्यकर्ताओं जुड़कर राज्य के लिए उनकी दृष्टि पर चर्चा करना अपनें आप में उन्नती की ओर एक क़दम बढ़ाना है बिहार में इस तरह जनता ही कांग्रेस पार्टी का घोषणा पत्र बनाएगी, जो जनता की आवश्यकताओं का प्रतिबिंब होगा।
रिसर्च विभाग एवं मैनिफ़ेस्टो कमिटी, बिहार कांग्रेस के चेयरमैन आनन्द माधव ने कहा कि हम बहुत कठिन दौर से गुज़र रहे हैं, बदलते परिवेश में हमारी चुनौतियाँ बहुत बड़ी हैं। नागर समाज एक दबाव समूह के रूप में ही काम नहीं करता, वरण नीति निर्माण में भी उसकी भूमिका अहम है। उनके विचारों से ना सिर्फ़ हमारी रणनीति मज़बूत होगी वरण यह जनोन्मुख भी होगा। नागर समाज और राजनीतिक दल मिलकर हर चुनौती का सामना कर सकते हैं।बिहार के नवनिर्माण में यह आवश्यक है कि प्रारंभ से ही नागर समाज को नीति निर्माण प्रक्रिया में साथ लेकर चला जाय।
इस बहस में भागलेनें वालों में प्रमुख थे- सचिन राव, प्रभारी, कांग्रेस संदेश एवं प्रशिक्षण, ए आई सी सी, आनन्द शेखर, टीम लीडर, स्वच्छ भारत मिशन, पंकज आनन्द, निदेशक, ऑक्सफेम इंडिया, पद्मश्री सुधा वर्गीज़, राफे इजाज़ हुसैन शामिल थे.
अंशु झा