केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने अपने करीब 1.62 लाख कर्मियों को सोशल मीडिया के उपयोग के सिलसिले में कुछ नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत जवानों को सोशल मीडिया अकाउंट की जानकारी देनी होगी। एक अधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई है।दिशा-निर्देश में कहा गया कि कर्मी अनाम या छद्म नाम से यूजर आईडी का इस्तेमाल नहीं करेंगे। वे इन ऑनलाइन मंचों का इस्तेमाल सरकार की नीतियों की किसी भी तरह की आलोचना करने में नहीं करेंगे। सोशल मीडिया मंचों का इस्तेमाल अपनी शिकायतों को प्रकट करने में पदानुक्रम या उपयुक्त माध्यम को नजरअंदाज करने में नहीं किया जाएगा। बल में सोशल मीडिया उपयोग नीति सबसे पहले 2016 में लाई गई थी और इसमें 2019 में संशोधन किया गया था।