PATNA: सिपेट भारत सरकार की तरफ से चलाया जाने वाला एक टेक्निकल इंस्टिट्यूट है जिसका मकसद प्लास्टिक के फील्ड में टेक्निकल नॉलेज देना है। सिपेट की स्थापना 70 के दशक में भारत सरकार द्वारा प्लास्टिक के बढ़ते यूज को देखते हुए किया गया। जैसा कि आप देख सकते हैं हर दिन प्लास्टिक का यूज़ बढ़ता ही जा रहा है और हर जगह प्लास्टिक का यूज़ होता है। यह संस्था भारत सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ केमिकल और फर्टिलाइजर्स के अंदर आता है l सिपेट हाजीपुर द्वारा निम्न दीर्घकालीन पाठ्यक्रम चलाये जाते है.
उदाहारण के तौर पर :- पाठ्यक्रम कोड- पीजीडी- पीपीटी {पाठ्यक्रम का नाम- पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन प्लास्टिक्स प्रोसेसिंग एंड टेस्टिंग }अवधि- 2 वर्ष }योग्यता- विज्ञान में 3 वर्ष की डिग्री | }पाठ्यक्रम कोड- डी पी एम टी {पाठ्यक्रम का नाम- प्लोमा इन प्लास्टिक्स मोल्ड टेक्नोलॉजी }अवधि- 3 वर्ष }योग्यता-10वीं कक्षा पास | }पाठ्यक्रम कोड- डी पी टी {पाठ्यक्रम का नाम- डिप्लोमा इन प्लास्टिक्स टेक्नोलॉजी }अवधि- 3 वर्ष }योग्यता-10वीं कक्षा पास।
यह कोर्स बहुत सारे लोगों के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो रहा है इस कोर्स को करने के बाद लोगों को बहुत सारे टेक्निकल पोजीशन में काम करने का मौका मिल जाता है। डिप्लोमा इन प्लास्टिक मोल्ड टेक्नोलॉजी एवं डिप्लोमा इन प्लास्टिक टेक्नोलॉजी पाठ्यक्रम दसवीं पास स्टूडेंट कर सकते है तथा पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन प्लास्टिक प्रोसेसिंग एण्ड टेस्टिंग पाठ्यक्रम विज्ञान में स्नातक पास स्टूडेंट कर सकते हैं। इस टेक्निकल कोर्स के अंतर्गत प्लास्टिक से जुड़ा बेसिक मगर जरूरी सारे सब्जेक्ट पढ़ाए जाते हैं। सिपेट में डिप्लोमा स्तर के पाठ्यक्रमों में शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। जिसकी विशेष जसकारी www.cipet.gov.in पर प्राप्त कर सकते है।
कोर्स पूरा होने के बाद प्लेसमेंट की गारंटी होती है। सिपेट से कोर्स करने हेतु छात्र एवं छात्राओं को सरकारी छात्रवृत्ति एवं लोन की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। सिपेट में छात्र एवं छात्राओं के लिए अलग-अलग छात्रावास की सुविधा उपलब्ध है। सिपेट में नामांकन हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 मई है एवं प्रवेश परीक्षा 11 जून को लिया जाएगा। ज्ञात हो कि सिपेट द्वारा संचालित सभी कोर्स (AICTE)द्वारा स्वीकृत है साथ ही सिपेट का उत्कृष्ट प्लेसमेंट रिकॉर्ड भी रहा है। अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें : सिपेट हाजीपुर : राजीव रंजन- 9430246073, सुबोध कुमार- 9801103899 | सिपेट भागलपुर : उपेन्द्र कुमार विश्वकर्मा-8927003332 Email : [email protected], Website : www.cipet.gov.in
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट