रांची : राजधानी रांची के सीआईडी थाने में दर्ज मामलों में कार्रवाई करते हुए सीआईडी ने साइबर अपराध लिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार किया. साइबर अपराधी कर्मी द्वारा एसबीआई कस्टमर केयर के नाम पर YONO SBI APPLICATION SECURE करने के लिए बैंक खाते में गलत लेनदेन का झांसा देकर ओटीपी प्राप्त कर 3,36,362 रुपए का साइबर ठगी कर लिया गया.
सीआईडी को सूचना मिलते ही छापेमारी कर मामले में संलिप्त एक अपराध कर्मी को गिरीडीह जिला से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अभियुक्त के पास से दो चेकबुक और तीन पासबुक एटीएम कार्ड के साथ अन्य सामान बरामद किया. इसके साथ साथ पुलिस अधीक्षक कार्तिक एस साइबर अपराध से जनता को सतर्क करने के लिए उपाय भी बताएगा. फिलहाल सीआईडी की पूरी टीम जामताड़ा और अन्य जिलों पर कड़ी नजर रखते हुए साइबर अपराधकर्मियों जांच में जुटी है.
गौरी रानी की रिपोर्ट