आईसीआईसीआई बैंक ने वरिष्ठ नागरिकों से स्पेशल एफडी (FD) स्कीम की पेशकश की है। इस स्पेशल एफडी स्कीम का नाम आईसीआईसीआई बैंक गोल्डन ईयर एफडी है। बैंक ने गुरुवार को ही यह स्कीम लॉन्च की है। इस योजना में सीनियर सिटीजंस को पांच साल से 10 साल तक की अवधि के लिए 2 करोड़ रुपये तक की जमा राशि पर 6.55 फीसद सालाना ब्याज दर प्रदान की जाएगी। ग्राहक इस स्कीम का फायदा 20 मई से 30 सितंबर 2020 तक ले सकते हैं। आईसीआईसीआई बैंक गोल्डन ईयर एफडी स्कीम में सीनियर सिटीजंस को 0.80 फीसद अधिक ब्याज दर का लाभ मिलेगा। यह ब्याज दर बैंक द्वारा दी गई पिछली ब्याज दरों की तुलना में 0.30 फीसद अधिक है। वरिष्ठ नागरिक नई एफडी के साथ ही पुरानी एफडी को रिन्यू कराने के लिए भी इस योजना का फायदा उठा सकते हैं।