द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में अब नई सरकार बनने की तैयारी शुरू हो गई है. नीतीश कुमार दिवाली के बाद मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं, इससे पहले तैयारियां जारी हैं और बैठकों का दौर शुरू हो गया है. एक तरफ एनडीए के खेमे में जीत का जश्न है तो दूसरी ओर महागठबंधन में अब मंथन शुरू हो गया है. तेजस्वी यादव गुरुवार को महागठबंधन के नेताओं के साथ हार पर मंथन करेंगे.
हार पर महागठबंधन का मंथन
बिहार चुनाव में महागठबंधन की हार हुई है और अब इसपर मंथन किया जा रहा है. राबड़ी देवी के घर महागठबंधन के नेताओं की बैठक है. राजद नेता मनोज झा समेत अन्य नेता यहां पहुंचना शुरू हो गए हैं.

महागठबंधन के विधायकों की बैठक आज
बिहार विधानसभा चुनाव के बाद महागधबंधन की आज पटना में बैठक होने जा रही है. इस बैठक में महागठबंधन के नवनिर्वाचित विधायक शामिल होंगे. यह बैठक पटना में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर होगी. इसमें चुनाव के बाद की स्थिति पर मंथन होगा.

HAM विधायक दल की बैठक आज
बिहार के नतीजे आने के बाद बैठकों का दौर जारी है. आज हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा के विधायक दल की बैठक होगी. इसके बाद जीतन राम मांझी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करेंगे. बता दें कि HAM ने इस बार चार सीटों पर जीत दर्ज की है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी आज जदयू के नए विधायकों से लंच के बाद मुलाकात कर सकते हैं.