शेखपुरा : जिले के समाहरणालय के मंथन सभागार में जल-जीवन-हरियाली दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संबोधन सुनने को लेकर डीएम इनायत खान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे. गौरतलब है कि राज्य स्तर पर आयोजित पटना के अधिवेशन भवन से जल जीवन हरियाली दिवस पर मुख्यमंत्री बिहार द्वारा भी संबोधन किया जा रहा है. इसका वेबकास्टिंग एवं टीवी टेलीकास्ट एनआईसी के माध्यम से किया जा रहा है.
इसके साथ ही प्रखंड स्तरीय प्रखंड मुख्यालय में भी जल जीवन हरियाली दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि व जनों को भी आमंत्रित किया गया है. जहां पहुंचकर जल जीवन हरियाली के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चंदन को सुनेंगे और जल-जीवन-हरियाली संबंधित जानकारी प्राप्त करेंगे.
शिव कुमार पाठक की रिपोर्ट