PATNA : क्रिसमस की धूम पूरी दुनिया में दिखाई दे रही है. वहीं, बात करें राजधानी पटना की तो पटना में क्रिसमस को लेकर बाजार पूरी तरह एक से गुलजार हो उठा है. एक से बढ़कर एक सांता क्लॉस और क्रिसमस ट्री से बाजार पूरी तरह सज चुके हैं. खास कर क्रिसमस ट्री बच्चों समेत बड़ो को भी आकर्षित कर रहा है. बता दें कि, 25 दिसंबर को हर साल ईसाई धर्म का सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण पर्व क्रिसमस मनाया जाता है. इस त्योहार को ईसाई धर्म के ही नहीं बल्कि अन्य सभी धर्म के लोग भी धूमधाम से मनाते हैं.
विश्व के कई देशों में क्रिसमस का त्योहार मनाया जाता है. ऐसा कहा जाता है कि, इस दिन के बाद से रात छोटी और दिन बड़ा होने लगता है. बता दें कि, बीते दो साल से कोरोना के साये में घरों में ही त्योहार मनाया जा रहा था. लेकिन, इस साल लोगों को थोड़ी राहत मिली है. इस साल लोगों में क्रिसमस को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है. क्रिसमस को लेकर आज पटना के कांटी फैक्ट्री वंडरलैंड स्कूल में स्कूल प्रशासन की ओर से क्रिसमस सेलिब्रेट किया गया. इस मौके पर बच्चे उत्साहित दिखे. विद्यालय के छात्र-छात्राएं सांता क्लॉस ड्रेस पहनकर नाचते-गाते नजर आये.
विद्यालय के डायरेक्टर रेखा प्राचार्य स्वाति आनंद ने बच्चों के बीच केक काटकर क्रिसमस डे सेलिब्रेट किया। यहां यह भी आपको बता दें कि, पिछले कुछ दिनों बढ़ रहे कोरोना के मामलों ने लोगों के बीच डर भी पैदा कर दिया है. वहीं, भारत में भी सरकार द्वारा लोगों को सावधान रहने के साथ मास्क और भीड़ वाले इलाके से दूर रहने की चेतावानी दे रहे हैं. कई राज्यों में तो कोरोना से लड़ने को लेकर अभी से ही तैयारियां शुरू हो गई है. अस्पतालों में बेड से लेकर ऑक्सीजन तक की व्यवस्था होने लगी है. हालांकि, लगातार लोगों से सतर्क रहने की अपील की जा रही है.
पटना सिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट