PATNA: नगर निकाय चुनाव की घोषणा के साथ ही पटना में सामाजिक और राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई। वार्ड पार्षद के साथ साथ पटना के मेयर को लेकर कई प्रत्याशी अपनी अपनी दावेदारी करते हुए जनता के बीच जा रहा है। ऐसे में पटना के अंदर कायस्थ की आबादी को देखते हुए चित्रगुप्त समाज बिहार ने पटना के अनिशाबाद में अहम बैेठक करते हुए मीडिया से बातचीत की।
चित्रगुप्त समाज के प्रांगण में मेयर पद के उम्मीदवार को समर्थन करने और उसे विजयी बनाने के लिए चित्रगुप्त समाज के द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में महासचिव अजय वर्मा ने कहा कि कायस्थ उम्मीदवार के नाम का घोषणा किया जाना है।
महासचिव अजय वर्मा ने कहा कि पटना के 75 वार्डों से आए रिपोर्ट, सभी कायस्थ संगठनों, सामाजिक संस्थानों, युवा साथियों, और सक्रिय कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श करने के बाद इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि वार्ड 44 के निवर्तमान पार्षद और मेयर प्रत्याशी श्रीमती माला सिन्हा को एक मत हो कर समर्थन करने का फैसला लिया गया है।
अजय वर्मा ने यह भी कहा कि पटना में रहने वाले सभी मतदाता कायस्थो से अपील करते हैं कि अपने वोटों का बिखराव नहीं करके सभी लोग श्रीमती माला सिन्हा को ही मतदान करें और उनकी जीत सुनिश्चित करें। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव रंजन सिन्हा , पुष्करजी, मनीष आनंद एवं संगठन के तमाम सदस्य मौजूद थे।
इस खास मौके पर कायस्थ महासभा पटना के राजीव रंजन, दीपू जी, अजीत, हरेन्द्र प्रसाद, भगीका भानय, विजय सिन्हा, दीपक कुमार, राजन सहित कई सदस्य मौजूद रहे।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट