द एचडी न्यूज डेस्क : लोजपा (रामविलास) पार्टी के अध्यक्ष व जमुई से सांसद चिराग पासवान अभी थोड़ी देर पहले दिल्ली से पटना लौट हैं. उन्होंने पटना एयरपोर्ट पर मीडिया में बातचीत की. चिराग पासवान ने बातचीत के दौरान सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसा है. चिराग ने सीएम नीतीश के समाज सुधार यात्रा लेकर निशाना साधा है.
सांसद चिराग ने कहा कि 16 साल के बाद किसी मुख्यमंत्री को समाज सुधारने की याद आई और इससे ज्यादा शर्म की बात नहीं हो सकती है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 16 वर्षों के बाद अब यह कह रहे हैं कि हम समाज सुधार यात्रा पर निकल रहे हैं. बिहार को विशेष राज्य के दर्जा दिलाने की मांग पर चिराग ने कहा कि मुख्यमंत्री पहले हिसाब दे भाजपा के नेता इस बात को कह रहे हैं. विशेष राज्य के दर्जा में जितनी राशि मिलती है उससे ज्यादा केंद्र सरकार पहले ही बिहार को दे चुकी है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव के समय एक बड़ी राशि की घोषणा राज्य की दी थी. वह राशि कहां है मुख्यमंत्री जवाब दें. मुख्यमंत्री कब तक विशेष राज्य के दर्जे के बहाने अपने नाकामी को छिपाते रहेंगे. चिराग ने कहा कि हमलोग समर्थन करते है कि विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए. बिहार में जो मौजूदा सरकार है विशेष राज्य का दर्जा मिलने के बाद भी बिहार में कोई विकास नहीं हो सकता है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट