द एचडी न्यूज डेस्क : राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) से अलग होकर बिहार चुनाव लड़ रही लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) ने कई जगहों पर जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रत्याशियों के लिए मुश्किलें पैदा कर दी हैं. वहीं, लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान सीएम नीतीश कुमार पर लगातार हमलावर हैं. इसी क्रम में एक बार फिर उन्होंने मुख्यमंत्री को अपने निशाने पर लिया है. उन्होंीने कहा कि जेडीयू सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार की योजनाओं के नाम पर वोट मांग रही है. चिराग ने कहा कि चुनाव बाद भाजपा और लोजपा की गठबंधन वाली सरकार बनेगी.
चिराग पासवान ने ट्वीट में लिखा कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर और महागठबंधन का डर दिखा कर चुनाव जीतना चाहते हैं. खुद पांच साल क्या किया है, यह राज़ किसी को नहीं पता. जदयू के नेता आते हैं और सिर्फ़ केंद्र सरकार की योजना गिनवा कर चले जाते हैं. जदयू ने प्रदेश को बर्बाद किया है.

चिराग ने मीडिया से बात करते हुए एक बार फिर दोहराया कि प्रदेश में लोजपा-भाजपा की सरकार बनेगी और मौजूदा मुख्यमंत्री दोबारा सीएम नहीं बनेंगे. नीतीश कुमार के सीमांचल प्रवास पर उन्होंने कहा कि वो परेशान हैं और दो चरणों मे जैसी स्थिति हुई है, उससे बचने के लिए कुछ तो करेंगे.
आपको बता दें कि चिराग लगातार ऐलान कर रहे हैं कि चुनाव के बाद बिहार में भाजपा और लोजपा की सरकार बनेगी. लोजपा ने बिहार चुनाव में कुल 136 प्रत्यारशी उतारे हैं. इनमें से दो (मखदुमपुर और फुलवारी) का नामांकन रद्द हो गया है. अब उनके कुल 134 प्रत्या शी मैदान में हैं. इनमें से पहले दो चरण की वोटिंग के बाद 93 का भाग्य1 ईवीएम में कैद हो चुका है. इस चरण में लोजपा के 41 प्रत्याशी मैदान में हैं. सबसे खास बात यह है कि उनके अधिकतर उम्मीदवार जदयू प्रत्याशी के सामने खड़े हैं.