द एचडी न्यूज डेस्क : पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने जिस तरीके से पिछले दिनों पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को अपना भाई बताया था उसको लेकर राजनीति अब गर्म हो गई है. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने इसकी कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि हो सकता है नवजोत सिंह सिद्धू और इमरान खान ने एक साथ क्रिकेट खेला हो उसको लेकर उन्होंने इमरान खान को भाई बता दिया है. लेकिन राजनीति में आने के बाद इस तरह की बातें शोभा नहीं देती. पाकिस्तान किस तरीके से भारत में आतंकवादी हमले करवाता है, आतंकी भेजता है. उसके बाद इस तरह की तारीफ एक नेता को शोभा नहीं देती.
वहीं नीतीश कुमार ने जिस तरीके से चिराग को लेकर कहा था वह कहां रहता है. उसके बारे में चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री को जवाब दिया और कहा है कि मेरा पटना में ही आवास है. दिल्ली में सरकारी आवास है, वहीं में रहता हूं. मुख्यमंत्री को क्या इन बातों की जानकारी नहीं हैं.
उन्होंने कहा कि जितने भी कार्यक्रम हुए हैं सभी में मुख्यमंत्री को निमंत्रण दिया है. लेकिन वह आते ही नहीं. अगर उन्हें पता करना है कि मैं कहां रहता हूं तो वह कार्यक्रम में आए शामिल हो. मेरा यह आवास है कृष्णापुरी में और दिल्ली में सरकारी आवास है. इन्हीं दोनों जगह पर मैं रहता हूं.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट